Panchayat Season 4 - Official Trailer हुआ रिलीज, चुनावी माहौल और लव स्टोरी की दिखी झलकी
ओटीटी की सबसे फेवेरेट और पॉपुलर सीरीज पंचायत का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है। आज मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ ही इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। चलिए जानते हैं जितेंद्र कुमार की इस मच अवेटेड सीरीज का ट्रेलर कैसा है और इसे कब और कहां देखा जा सकेगा?
क्या है ट्रेलर में?
ट्रेलर की शुरुआत में सचिव जी और रिंकी दिखाई देते हैं। लेकिन उस के बाद में इस कपल को नहीं दिखाया जाता है पुरे ट्रेलर में सर चुनाव पर चर्चा की जाती है। इस से ये बात साफ हो जाती है की नए सीजन में चुनाव पर चर्चा होगी और पुरे सीजन में चुनाव ही हावी होगा । अब देखने वाली बात ये है की चुनाव के बीच इस कपल का प्यार कैसे चलता है
चुनावी माहौल और लव स्टोरी
ट्रेलर में गांव में फुल चुनाव प्रचार होता हुआ नजर आता है। मंजू देवी के प्रचार के लिए उनकी पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ रही है। जगह-जगह गांव में पोस्टर लगाए गए हैं। रिंकी ने मंजू देवी के लिए फैन पेज भी बनाया है।
नई रिलीज डेट और स्टार कास्ट
पंचायत 4 के ट्रेलर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ये सीरीज आप 24 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। पंचायत 4 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।