पाकिस्तान नहीं आया बाज, कर डाली घटिया हरकत
पहलगाम हमले को लेकर देश-विदेश में आतंकियों और उनके आका को खत्म करने को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर शुक्रवार को भारतीय मूल के हजारों लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा करके वहां के प्रदर्शनकारियों को उकसाने का काम किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एक हाथ में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिए हुए था और दूसरे हाथ में चाय का कप लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की।
पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें अभिनंदन वर्धमान के पोस्टर को लेकर गला काटने का इशारा करने के लिए पाकिस्तानी अधिकारी की जमकर आलोचना की जा रही है। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों एवं राजनयिकों में शिष्टाचार की अभद्रता दिख रही है। उनका कहना है कि अधिकारियों से सामान्य शिष्टाचार की उम्मीद कैसे की जा सकती है क्योंकि पाकिस्तान के राजनयिक और सैन्य अधिकारी अनपढ़ मालूम पड़ते हैं।