For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

खौफ के साये में पाकिस्तानी सेना, भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा

04:59 PM Apr 25, 2025 IST | Ashish bhardwaj
खौफ के साये में पाकिस्तानी सेना  भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा

पाकिस्तानी सेना और सल्तनत खौफ के साये में है. कल पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की करीब 5 घंटे बैठक चली. बैठक में सबसे अहम मुद्दा भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका रही. आर्मी चीफ मुनीर को भारत से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार लश्कर का सरगना हाफिज खौफ से ISI के सेफ हाउस में दुबक गया है. आतंकी हाफिज सईद एबटाबाद की सैन्य छावनी में ISI के सेफ हाउस में छिप गया है. मुरीदके के मदरसे में 27 अप्रैल को होने वाले सभी प्रोग्राम भी निरस्त किए गए है.

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी बहावलपुर में ISI के सेफ हाउस में है. मसूद पिछले कुछ समय से खैबर एक मदरसे में दुबका हुआ था. कल पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की करीब 5 घंटे बैठक चली. बैठक में सबसे अहम मुद्दा भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका रही, पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कोर कमांडरों,एयरफोर्स,नेवी प्रमुखों के साथ बैठक की.

.