For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IMF का पैकेज फंसा तो अब जनता का खून चूसेगा पाकिस्तान, फूटेगा 170 अरब रुपए का ‘टैक्स बम’

भयानक नकदी संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अब रोजाना देशवासियों पर ही नया जुल्म ढाना शुरू कर दिया है।
09:15 AM Feb 12, 2023 IST | BHUP SINGH
imf का पैकेज फंसा तो अब जनता का खून चूसेगा पाकिस्तान  फूटेगा 170 अरब रुपए का ‘टैक्स बम’

इस्लामाबाद। भयानक नकदी संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अब रोजाना देशवासियों पर ही नया जुल्म ढाना शुरू कर दिया है। पहले से ही आसमान छूती महंगाई, बिजली-पानी, एलपीजी गैस, पेट्रोल, खाद्यान्न और दवा के संकट से हलकान पाकिस्तानियों पर सरकार ने अब नया बोझ डालने की तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के
मुताबिक, शहबाज शरीफ कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) जल्द ही 150 दवाओं की कीमतों में वृद्धि को मंजूरी देने वाली है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-नाइजीरिया में नए नोटों की कमी से बैकों में अफरा-तफरी, ‘नोटबंदी’से मचा हाहाकार

एक दिन पहले ही वित्त मंत्री इशाक डार ने चार महीने के अंदर पाकिस्तानियों से 170 अरब रुपए टैक्स वसूली करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने नए टैक्स का ऐलान आईएमएफ द्वारा लोन की किस्तें जारी करने पर कोई फैसला नहीं लिए जाने और आईएमएफ की टीम के लौटने के फौरन बाद किया। इससे पहले दस दिनों तक आईएमएफ की टीम प्रधानमंत्री शरीफ के अनुरोध पर बेलआउट पैकेज देने के लिए आर्थिक मसौदे पर पाकिस्तानी पक्ष से बातचीत कर रही थी।

यह खबर भी पढ़ें:-सूर्य का एक टुकड़ा टूटकर हुआ अलग ! क्या होगा इसका प्रभाव, वैज्ञानिक इस अनोखी घटना से हैरान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सभी सिफारिशें मानने को बाध्य पाकिस्तान ने बिजली दरों में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है। पिछले महीने पाकिस्तान में बिजली की दरों में इजाफा हो चुका है।

.