होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

PAK vs AFG : Babar Azam ने रचा इतिहास, विराट कोहली सहित इन दिग्गजों को पछाड़कर निकले आगे

03:56 PM Aug 25, 2023 IST | Mukesh Kumar

PAK vs AFG ODI 2023 : तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका के हंबनटोटा में उसने दूसरे मुकाबले में उसने दूसरे मैच को अपने नाक कर सीरीज में भी 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में बाबर आजम ने 53 रनों की कप्तानी पारी खेली। इस पारी के बदौलत बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023 में किसका बजेगा डंका, पेसर या स्पिनर्स? जानिए कैंडी और कोलंबो में किसका दबदबा रहा है?

Babar Azam ने रचा इतिहास, इस मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने 100 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऐसा करके विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने 100 वनडे पारियों के बाद 5142 रन बनाए है। इस मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 100 मैचों में 4946 रन बनाए है। वहीं विव रिचर्ड्स 4606 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

इस मामले में विराट कोहली काफी पीछे हैं, वह इस सूची में 9वें नंबर पर हैं, विराट कोहली ने अपनी 100 वनडे पारियों में 4230 रन बनाए हैं, जबकि शिखर 4343 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीता मैच
बता दें कि दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गुरबाज ने बनाए। उन्होंने 151 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 151 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक ने 91 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर ने 66 गेंदों में 53 रन बनाए।

Next Article