2 साल बाद अजमेर पहुंचा पाक जत्था, किसी ने ट्रेन से उतरते ही चूमी जमीं तो किसी की डबडबाई आंखें
अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शिरकत करने के लिए विशेष ट्रेन से 240 पाकिस्तानी जायरीन व एक हाई कमीश्नर अजमेर पहुंचे। यहां पहुंचने पर अधिकांश पाक जायरीन भावुक हो गए। किसी ने ट्रेन से उतरते ही इस जमीं को चूम लिया तो कुछ दुआएं करने में लग गए। पाक जायरीन की विशेष ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले इसे खाली करवा लिया गया और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। खास बात ये है कि दो साल बाद पाक जायरीन का जत्था अजमेर पहुंचा है, क्योंकि दो साल तक कोरोना के चलते पाक जायरीन का जत्था अजमेर नहीं आया था।
पाकिस्तान से विशेष ट्रेन के जरिए 240 जायरीन को अजमेर लाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी के सामान की चैकिंग की गई। वहीं इसके बाद रोडवेज की बसों से उन्हें सेंट्रल गर्ल्स स्कूल ले जाया गया। आगामी 1 फरवरी तक सभी पाक जायरीन वहीं रूकेंगे। पुलिस की ओर से इनके लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं खाने पीने का जिम्मा दरगाह कमेटी को सौंपा गया है।
लगभग 2 घंटे देरी से पहुंची ट्रेन
पाक जायरीन की विशेष ट्रेन पूर्व में 9 बजे पहुंचने वाली थी जो लगभग 11 बजे अजमेर पहुंची। दो घंटे देरी से पहुंचने के कारण जहां यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं रेलवे की व्यवस्थाएं भी खासी प्रभावित हुई। इस समय में पुलिस भी मुस्तैदी से रेलवे स्टेशन पर और बाहर भी तैनात रही।