होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कंगाली से डरा आतंक का आका! पीएम मोदी से शरीफ ने लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं। अब पाक के पीएम शाहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की अपील की हैं।
01:12 PM Jan 17, 2023 IST | ISHIKA JAIN

नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं। तंगी ऐसी की पाकिस्तान के लोगों के पास पेट भरने के लिए आटा-दाल जैसी आवश्यक चीजे तक नहीं है। लोग भूखे मर रहे हैं और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। लोग सड़कों पर उतर आए है। इतना ही नहीं लोग मरने तक की दुआएं तक मांग रहे हैं। इसी बीच अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की अपील की हैं।

पीएम मोदी से शरीफ ने लगाई मदद की गुहार

पाक पीएम शरीफ ने स्थानीय न्यूज चैनल अल अरेबिया को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय लीडरशिप और प्रधानमंत्री मोदी को मेरा संदेश है कि आइए मेज पर बैठते हैं और हमारे बीच के कश्मीर जैसे मसलों पर समझदारी से बात करते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हम पड़ोसी देश हैं। यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें। प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं। हर युद्ध हर बार कंगाली, गरीबी और लोगों के लिए बेरोजगारी ही लाया है। हम अपना सबक सीख चुके हैं और अब हम शांति से रहना चाहते हैं।’

‘अपने संसाधन गोला-बारूद पर बर्बाद करना नहीं चाहते’

इंटरव्यू के दौरान शाहबाज शरीफ ने कहा कि ‘हम हमारी सभी प्रॉब्लम्स सॉल्व करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि बैठकर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम हमारे संसाधनों को बम और बारूद बनाने में खर्च करें। शरीफ ने न्यूक्लियर पावर्स होने का हवाला देते हुए कहा कि हम परमाणु शक्तियां हैं और हथियारों से लैस हैं। ऐसे में ऊपर वाला ना करे कि कोई युद्ध छिड़ जाए। ऐसा हुआ तो उसे बताने के लिए कौन जीवित रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘मैंने प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद से कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच अहम रोल अदा कर सकते हैं।’

Next Article