करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पोल पर चढ़कर तार कर रहा था ठीक
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ में करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। खेत पर पानी की मोटर चलाते समय हाईटेंशन लाइन का तार जोड़ते समय करंट लग गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सुनेल थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना सुनेल थाना क्षेत्र के कांदल खेड़ी गांव की है।
यह खबर भी पढ़ें:- अजमेर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, होटल में बुलाकर की गंदी हरकत
थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि राजाराम धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे काका पर्वत सिंह उम्र 40 वर्ष खेत पर कार्य कर रहा था। कुएं की विद्युत मोटर नहीं चलने पर पोल पर चढ़कर लाइट का तार ठीक कर रहे थे। उस समय करंट लगने से वह नीचे गिर गए जिसको परिजन पर्वत सिंह को उठाकर सुनेल अस्पताल में लाए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया एंव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
(इनपुट-ओमप्रकाश शर्मा)