धड़ल्ले से दौड़ रहे पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर, अलवर में फिर हुआ एक और दर्दनाक हादसा
अलवर। राजस्थान में तमाम रोक के बावजूद भी खदानों में खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफियाओं और सप्लायर्स के हौंसले बुलंद है और वो बिना खौफ के इस काम को कर रहे हैं। सप्लायर्स इतने बेखौफ है कि खान से गाड़ी निकालते ही सड़क पर हवा की तरह दौड़ाते है। इसकी का खामियाजा अलवर जिले में एक बुजुर्ग को भुगतना पड़ा।
दरअसल, खान से निकले पत्थरों से ओवरलोड डंपर ने गुरुवार सुबह एक 65 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। चालक गाड़ी इतनी स्पीड में चला रहा था कि बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जानकारी के मुताबिक नौगावा तहसील में बड़ी पुलिया पर माता के मंदिर के समीप गुरुवार सुबह एक ओवरलोड डंपर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इसके बाद चालक का डंपर से नियंत्रण खो गया और डंपर सड़क पर ही पलट गया। हादसे के बाद डंपर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
बुजुर्ग के सिर में लगी चोट, अलवर रैफर
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल बुजुर्ग को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावा लेकर आई। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को अलवर रैफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक डंपर की टक्कर के कारण बुजुर्ग के सिर गंभीर चोट लगी है। फिलहाल, घायल का अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा डंपर
नौगावा थानाधिकारी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब भगवान सिंह मेघवाल उम्र 65 वर्ष निवासी नौगावा सड़क किनारे पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी बीजवा की तरफ से आ रहे पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर ने बड़ी पुलिया पर माता के मंदिर के पास बुजुर्ग को टक्कर मार दी। डंपर इतनी स्पीड में था कि हादसे के बाद डंपर भी सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक माह पूर्व ओवरलोड डंपर से हुई थी एक की मौत
गौरतलब हैं की लगभग एक माह पूर्व 9 दिसंबर को भी पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दूधिए को कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बिना नंबरी पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर तेज गति से सड़कों पर दौड़ते हुए हादसों को न्यौता दे रहे है। प्रशासन व परिवहन विभाग की कार्यवाही नही होने के कारण इनके हौंसले बुलंद हैं।
आयोग के आदेशों की अवहेलना
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए 6 जनवरी को खनन कार्य पर रोक के आदेश जारी किए। इसके बावजूद भी पत्थरों से भरे ओवरलोड डंपर सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है। लेकिन, विभाग द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है।