होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

शिमला, श्रीनगर से ठंडा अपना माउंट आबू, पारा -6 डिग्री तक लुढ़का, 5 जिलों में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट

09:30 AM Jan 06, 2023 IST | Supriya Sarkaar

जयपुर। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने पहाड़ी राज्यों की सर्दी को भी पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को भी प्रदेश कई जगहों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे ही लुढ़का रहा। माउंट आबू ने पारा -6 डिग्री तक लुढ़कने से  शिमला और श्रीनगर को भी पीछे छोड़ दिया। शिमला और श्रीनगर में पारा -4 डिग्री दर्ज हुआ। माउंट आबू और शेखावाटी अंचल में कई जगह पौधों पर बर्फ जम गई। शेखावाटी सीकर, चूरू, और जोबनेर में -1.5, फतेहपुर में -1.8 और चित्तौड़गढ़ -0.1 सेल्सियस दर्ज किया गया। 

राजधानी में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री रहा था, जो गुरुवार को गिरकर 3.8 डिग्री हो गया। इन शहरों में लगातार तीसरे दिन भी बर्फ जमने की स्थिति रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन शूल-सी चूभती शीतलहर का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने भी 5 शहरों में दिन में तेज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसमें झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर शामिल हैं। जबकि नागौर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

सर्दी के साथ बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां 

जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी किया कि 8 जनवरी को रविवार की छुट्‌टी के बाद स्कूल 9 जनवरी से खुलेंगे। पहले स्कूल 5 जनवरी से खुलने थे। राजधानी के अलावा दौसा, कोटा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, उदयपुर में 7 जनवरी, चित्तौड़गढ़ में 10 जनवरी तक छुट्‌टी रहेगी। इसके अलावा अजमेर में 5वीं तक के क्लास के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्‌टी रहेगी। भीलवाड़ा में 11 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी गई है।

घना कोहरा… गलन वाली सर्दी

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में लगातार तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और सर्द हवाओं के कारण इन शहरों में दिन भी गलन भरी सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शेखावाटी समेत कई इलाकों में घने कोहरे का दौर जारी रहा, जिसकी वजह से यहां विजिबिलिटी काफी काम दर्ज हुई। यहां कई इलाकों में सुबह के वक्त 10 मीटर दूर भी नहीं देखा जा सका। यहां सीकर के पास रानोली समेत कई गांवों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य मीटर तक पहुंच गई। 

कोटा में 2 साल बाद सबसे सर्द रात

शिक्षा नगरी कोटा में सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया। यहां बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो पिछले दो साल में जनवरी की सबसे सर्द भरी रात रही। यहां इससे पहले 11 जनवरी 2020 को 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी का ये सितम शुक्रवार तक जारी रहेगा।

(Also Read- ठंड ने ठिठुराया: जोबनेर में टूटा का रिकॉर्ड… पारा माइनस 4 डिग्री, जयपुर में 2017 के बाद जनवरी का सबसे कम तापमान)

Next Article