होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ITI पास युवों को भी देश सेवा का मौका, अग्निवीर योजना के तहत ऐसे होता है चयन, देखें

अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने की सोच रहे युवाओं के अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। जो युवा आईटीआई डिप्लोमा धारक है। अब अग्निपथ योजना से उन्हें तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ देश की सेवा करने का भी मौका मिलेगा।
10:40 PM Aug 20, 2023 IST | Kunal bhatnagar

जयपुर। अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल होने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। जो युवा आईटीआई डिप्लोमा धारक है। अब अग्निपथ योजना से उन्हें तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ देश की सेवा करने का भी मौका मिलेगा।

इन पदों पर होती है भर्ती

इसके लिए सेना द्वारा तकनीकी शाखा के तहत भर्ती की जाती है। ये भर्तियां फिटर, टेक्निशियन, मोटर मैकेनिक समेत कई पदों पर हैं। आवेदन सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinIndianarmy.nic.in के जरिए किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए युवाओं को 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

आईटीआई पास युवाओं को मिलता है बोनस

भर्ती के लिए युवा सेना की आधिकारिक साइट पर जाकर सभी शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने होते है। सेना भी अग्निवीर भर्ती में आईटीआई पास युवाओं को अन्य अभ्यर्थियों के मुकाबले तरजीह देती है। उन्हें न्यूनतम 20 से लेकर अधिकतम 50 अंक तक बोनस दिया जाता है।

कैसे होता है चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच के बाद किया जाता है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाती है।

Next Article