For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 12 सीरीज! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

11:31 AM Feb 05, 2024 IST | Mukesh Kumar
50mp कैमरा और 5000mah की बैटरी के साथ लॉन्च होगा oppo reno 12 सीरीज  जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Oppo Reno 12 : चाइनीज कंपनी ओपो ने हाल ही कुछ दिनों पहले Oppo Reno 11 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी अपनी आगामी सीरीज Oppo Reno 12 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। कंपनी सीरीज में Reno 12, Reno 12 Pro स्मार्टफोन मॉडल्स में मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। Oppo Reno 12 में रैम और स्टोरेज कंफिग्रेशन के बारे में भी खुलासा किया गया है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं। आइए जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– 3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Oppo Reno 12 सीरीज कंपनी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के दो शुरुआती मॉडल्स के बारे में लीक सामने आया है। MSPower User की तरफ से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo Reno 12, और Oppo Reno 12 Pro में कंपनी मीडियाटेक एमटीके 24एम चिपसेट का उपयोग करेगी। Oppo Reno 12 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज कंफिग्रेशन इन मॉडल्स में देखने को मिल सकती है।

Reno 12 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 (MTK DX-2) चिपसेट बताया गया है। इस स्मार्टफोन में 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दी गई है, इनमें 120 Hz रिफ्रेंश रेट बताया गया है। डिस्प्ले कर्व्ड एजेज के साथ आ सकता है।

Oppo Reno 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के 2 अन्य लेंस भी होंगे। कैमरा में 2X ऑप्टिकल जूम फीचर होने की बात बोली गई है। सेल्फी के लिए यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कैरी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की होगी। जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगी। सीरीज को जून 2024 में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। Oppo Reno 12 की कीमत 499 डॉलर यानी 41500 रुपए और Oppo Reno 12 Pro की कीमत 799 डॉलर यानी 63000 रुपए अनुमानित बताई गई है।

.