For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Oppo Reno 12 Series के 4 डिवाइस जल्द होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

04:46 PM Apr 29, 2024 IST | Mukesh Kumar
oppo reno 12 series के 4 डिवाइस जल्द होंगे लॉन्च  जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो अपनी Reno 12 सीरीज पर काम कर रहा है। कंपनी ने नवंबर 2023 में चीन में Oppo Reno 11 Series को लॉन्च किया था। कंपनी Oppo Reno 12 लाइनअप के अतिरिक्त, ब्रांड कथित तौर पर Reno Pad 3 टैबलेट और Enco X3 TWS ईयरबड भी तैयार कर रहा है। नई लीक में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन डिवाइसेज के लॉन्च समय-सीमा का खुलासा किया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 12 सीरीज, Pad 3, Enco X3 लॉन्च टाइमलाइन

एक टिप्सटर लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 12, Pro, Pad3, और Enco X3 जैसे नए प्रोडक्ट पर पहले से ही वर्क कर रहा है। फिलहाल मैटेरियल प्रोडक्शन ट्रायल चल रहा है। वर्तमान फैक्टरी शेड्यूल मई के आखिर से जून की शुरुआत तक इन प्रोडक्ट को लॉन्च करने का सुझाव देता है। टिपस्टर ने इन डिवाइसेज के बारे में और कुछ नहीं बताया है।

Oppo Reno 12 Series स्पेसिफिकेशंस
हाल ही कंपनी ने दावा किया है कि Reno 12 में चारों और माइक्रो कर्व वाली एक ओलेड डिस्प्ले होगी। जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। Reno 12 में डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर होगा, जबकि Reno 12 Pro में डीमेंसिटी 9200 प्लस हो सकता है। दोनों फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।

अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल 2X टेलीफोटो कैमरा मिलने की आशंका है। Reno 12 Pro में एक समान ट्रिपल कैमरा यूनिट मिल सकता है। दोनों फोन में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

.