For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च होगा Oppo F25 Pro 5G! जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

04:44 PM Feb 23, 2024 IST | Mukesh Kumar
ट्रिपल कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च होगा oppo f25 pro 5g  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपनी सीरीज Oppo F25 Pro 5G को जल्दी बाजार में उतारने को तैयार है। एक रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन 29 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा। इसके तमाम फीचर्स के साथ ही डिजाइन का भी कंपनी ने खुलासा किया है। इस डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 Soc दिया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

टिप्सटर Sudhanshu Ambhore(@Sudhanshu1414) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को 8 GB+128GB और 8GB+256GB के वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इनकी डिवाइस की कीमत क्रमश: 22,999 रुपए और 24,999 रुपए हो सकते हैं। इस टिप्सटर ने कहा है कि कस्टमर्स को इसे खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल सकता है।

Oppo F25 Pro 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड यूआई आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। इसमें फुल एचडी+डिस्प्ले 1100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है।

हाल ही में कंपनी ने Reno 11F 5G को लॉन्च किया था। इस सीरीज में सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ट ColorOS 14 पर चलते हैं। कंपनी के 11 F 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 6.7 इंच एमोलेड फुल एचडी+डिस्प्ले है।

.