For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A59 5G, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

06:51 PM Dec 22, 2023 IST | Mukesh Kumar
स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ oppo a59 5g  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

चाइना की दिग्गज कंपनी ओप्पो ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Oppo A59 5G स्मार्टफोन को पेश किया है। इस वीक की शुरुआत में चीन निर्माता ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर फोन के लॉन्च को टीच किया था। 5G डिवाइस के रूप में आने वाला A59 5G, Oppo A58 5G का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल नवंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। Oppo के लेटेस्ट वर्जन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है, जो 720 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके स्लिम बॉडी डिजाइन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार

जानिए Oppo A59 5G की प्राइस

Oppo A59 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 14999 रुपए है। 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है। A59 5G की सेल 25 दिसंबर से Oppo Store, Flipkart, Amazon और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 2 अलग-अलग कलर ऑप्शन-सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक में उपलब्ध होगा। ओप्पो के मुताबिक, ग्राहक एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्रेडिट कार्ड, एयू फाइनेंस बैंक और रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो स्टोर्स से वनकार्ड के जरिए खरीदारी पर 1500 रुपए का कैशबैक और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं।

Oppo A59 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A59 5G में स्लिम बॉडी डिजाइन है। इसमें 720 NITS ब्राइटनेस के साथ 90Hz सनलाइट स्क्रीन है। स्टोरेज के मामले में, 5G स्मार्टफोन में पर्याप्त स्टोरेज के लिए 6GB रैम और 128GB ROM है। इसके अलावा, इसकी रैम को 6GB तक बढ़ाया जा सकता है। MediaTek Dimensity 6020 SoC द्वारा संचालित, 5G स्मार्टफोन मॉडेम को कम पावर 7nm चिप में एकीकृत करता है। जिसे माली-जी57 एमसी2 जीपीयू, 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है - f.2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का मेन शूटर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का बोके कैमरा। फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। ओप्पो का दावा है कि फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

.