For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हाई प्रोससेर और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ Oppo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन

01:08 PM Oct 26, 2023 IST | Mukesh Kumar
हाई प्रोससेर और 5000mah की पावरफुल बैटरी के साथ oppo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन  जानिए स्पेसिफिकेशन

Oppo A2m Lanch in India : चाइना की पोपुलर कंपनी ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल का नाम Oppo A2m है। इस फोन की सेल आज से शुरु हो गई है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आया है। इसमें 12 Megapixel का मेन कैमरा है और 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, यह स्मार्टफोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में…

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-SamSung Galaxy Tab A9 सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Oppo A2m के स्पेसिफिकेशन
(1) Oppo A2m processor- ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo A2m को कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा है।
(2)Oppo A2m RAM and storage- इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6जीबी, 8जीबी, 12जीबी रैम ऑप्शन और 128 जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है।
(3) Oppo A2m Display: ओप्पो A2m स्मार्टफोन 6.56 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
(4) Oppo A2m Camera- इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल रियर कैमरा के साथ 13एमपी प्राइमरी सेंसर और 5 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ उतारा है।
(5) Oppo A2m Battery- ओप्पो ए2एम स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 10डब्लू वायर्ड चार्जिंग के साथ आया गया है।
(6) Oppo A2m Operating System- इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एंड्राइड 13 बेस्ड कलरओस 13.1 के साथ पेश किया है।
(7) Oppo A2m स्मार्टफोन को ग्राहक Starry Night Black और Flying Frost Purple कलर में खरीद सकते हैं।

.