For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बदमाशों पर राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन 'वज्र प्रहार', प्रदेशभर में एक साथ 12,854 जगहों पर रेड़, 9 हजार आरोपी अरेस्ट

राजस्थान में बढ़ रहे क्राइम को रोकने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया हुआ है।
09:58 AM Apr 26, 2023 IST | Anil Prajapat
बदमाशों पर राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन  वज्र प्रहार   प्रदेशभर में एक साथ 12 854 जगहों पर रेड़  9 हजार आरोपी अरेस्ट

Rajasthan Police : जयपुर। राजस्थान में बढ़ रहे क्राइम को रोकने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक साथ 30 जिलों में बड़ी रेड डाली। इस दौरान 8950 वांटेड और आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही बड़ी संख्या में अवैध हथियार, मादक पदार्थ और चोरी की गाड़ियां बरामद की।

Advertisement

टोंक, भरतपुर और उदयपुर जिले को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 18,826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 4,143 टीमों ने 12,854 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान हार्डकोर, वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि सीएम गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत संगठित, हार्डकोर व वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को प्रदेश के 30 जिलों में दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई।

समस्त रेंज आईजी द्वारा रेंज स्थित जिला कंट्रोल रूम में बैठकर समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की गई। जबकि जिला एसपी फील्ड में टीमों के साथ कार्रवाई के लिए मौजूद रहे। प्रदेशभर में 18,826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 4,143 टीमों ने 12,854 स्थानों पर दबिश दी और 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

बीकानेर रेंज में 2997 स्थानों पर दबिश देकर 924 आरोपी पकड़े

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट में 647, अवैध खनन में 23, इन चारों एक्ट के अतिरिक्त अन्य एक्ट में 432 बदमाशों को गिरफ्तार किया। कुल 553 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी व 299 सीआरपीसी में, 461 एचएस, हार्डकोर और ईनामी, विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक गिरफ्तारी में 6834 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बीकानेर रेंज में 3304 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 806 टीमों ने 2997 स्थानों पर दबिश देकर 924 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कहां-कितने आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

भरतपुर रेंज : 1542 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 315 टीमों ने 1186 स्थानों पर दबिश में 1399 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
अजमेर रेंज : 980 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 190 टीमों ने 694 स्थानों पर दबिश में 115 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जयपुर कमिश्नरेट : 3090 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 1029 टीमों ने 1029 स्थानों पर दबिश में 296 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर कमिश्नरेट : 544 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 92 टीमों ने 713 स्थानों पर दबिश देकर 120 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
कोटा रेंज : 1658 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 377 टीमों ने 1584 स्थानों पर दबिश देकर 1707 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर रेंज : 1929 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 396 टीमों ने 1628 स्थानों पर दबिश देकर 976 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उदयपुर रेंज : 2097 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 450 टीमों ने 1398 स्थानों पर दबिश देकर 1615 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
जयपुर रेंज : 3682 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 488 टीमों ने 1625 स्थानों पर दबिश देकर 1798 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

ये खबर भी पढ़ें:-बेटी को डूबते देख मां ने लगाई तालाब में छलांग, दोनों की मौत

.