होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPL 2024 का आगाज आज, CSK और RCB के बीच होगी टक्कर, 16 साल बाद बेंगलुरु के पास इतिहास रचने का मौका

02:02 PM Mar 22, 2024 IST | Mukesh Kumar

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आगाज आज होगा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में सीएसके की टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। पांच बार चेन्नई को खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की जगह कमान अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथ में है। यह ओपनिंग मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जायेगा। हालांकि टॉस 7:30 बजे होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-IPL 2024 New Rules : नए नियमों से आईपीएल का घमासान होगा रोमांचक, अंपायर और गेंदबाजों को मिलेगी राहत की सांस

बेंगलुरु और चेन्नई में से किसका पलड़ा है भारी
5 बार की चैम्पियन और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर होगी। दूसरी तरफ आरसीबी पहली बार खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगी। बता दें कि आरसीबी और सीएसके की टीमें आईपीएल में अब तक 31 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें चेन्नई ने 20 मैच और बेंगलुरु ने 10 में जीत हासिल की है। हालांकि एक मैच बेनतीजा रहा था।

चेन्नई के गेम चेंजर रहेंगे ये खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में चोट की वजह से बाहर डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने ली है। वहीं मध्यक्रम में गेम चेंजर डेरिल मिचेल होंगे। अनुभवी अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

चेन्नई के सबसे बड़े गेम चेंजर हरफनमौला रवींद्र जडेजा एमए चिदम्बरम स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कहर बरपा सकते है। वहीं मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रचिन रवींद्र, महीष तीक्ष्णा की गेंदबाजी यहां कारागार साबित होगी। चेन्नई के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं।

16 साल से चेन्नई को नहीं हरा सकी बेंगलुरु
चोट की वजह से आईपीएल 2024 से मथीषा पथिराना बाहर हो गए हैं, उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। आरसीबी ने इस मैदान पर सीएसके को 2008 से नहीं हराया है। वहीं ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवैल भी टीम में हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, आकाश दीप और रीसे टॉपली हैं। हालांकि टीम को स्पिनर वानिंदु हसारंगा की कमी खलेगी।

जानिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह।

Next Article