For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अमेजन पर आईटेल A60s और आईटेल P40+ की ओपन सेल शुरू, कीमत 6299 रुपये से शुरू

सबसे पहले चलिए आईटेल पी40+ की बात करते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सायन रंग में खरीदा जा सकता है। साथ ही, आईटेल ए60एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टो
12:30 PM Jul 14, 2023 IST | BHUP SINGH
सबसे पहले चलिए आईटेल पी40+ की बात करते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सायन रंग में खरीदा जा सकता है। साथ ही, आईटेल ए60एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टो
अमेजन पर आईटेल a60s और आईटेल p40  की ओपन सेल शुरू  कीमत 6299 रुपये से शुरू

आईटेल ने हाल ही में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। itle P40+ और A60s को बजट रेंज में पेश किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान आयोजित की जाएगी। हालांकि, इनकी प्री-बुकिंग चल रही है। यदि आप इन सस्ते फोनों को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें प्री-बुक कर सकते हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-Amazon Prime Day Sale: सिर्फ 449 रुपये में खरीदें Redmi 12C, ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

आईटेल A60s और P40+ की सेल शुरू होगी

इन दोनों फोनों की प्री-बुकिंग अमेजन पर प्राइम सदस्यों के लिए चल रही है। प्री-बुकिंग रात 10 बजे तक जारी रहेगी। इन्हें 499 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। यदि आप इन फोनों को खरीदना चाहते हैं और आपने फोन की प्री-बुकिंग करवा ली है, तो बताएं कि आपको 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से मध्यरात्रि तक ए60एस और पी40+ खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, आईटेल ए60एस और पी40+ की आखिरी ओपन सेल 15 जुलाई से होगी। इसमें, सभी प्राइम और गैर-प्राइम ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे।

आईटेल पी40+ और ए60एस की कीमत

सबसे पहले चलिए आईटेल पी40+ की बात करते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सायन रंग में खरीदा जा सकता है। साथ ही, आईटेल ए60एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। इसे शैडो ब्लैक, मूनलाइट वायलेट और ग्लेशियर ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल : iPhone 14 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

आईटेल पी40+ के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.8 इंच एचडी+
प्रोसेसर: यूनिसोक T606
वेरिएंट: 4GB रैम और 128GB स्टोरेज
बैटरी: 7000 मिलिएम्पर घंटा
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल (पीछे), 8 मेगापिक्सेल (सामने)

आईटेल ए60एस की फीचर्स

डिस्प्ले: 6.6 इंच एचडी+
प्रोसेसर: यूनिसेक SC9863A
वेरिएंट: 4GB रैम और 64GB स्टोरेज
बैटरी: 5000 मिलिएम्पर घंटा
कैमरा: 8 मेगापिक्सेल + QVGA (पीछे), 5 मेगापिक्सेल (सामने)
ओएस: एंड्रॉयड 12

.