For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अमेजन पर आईटेल A60s और आईटेल P40+ की ओपन सेल शुरू, कीमत 6299 रुपये से शुरू

सबसे पहले चलिए आईटेल पी40+ की बात करते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सायन रंग में खरीदा जा सकता है। साथ ही, आईटेल ए60एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टो
12:30 PM Jul 14, 2023 IST | BHUP SINGH
अमेजन पर आईटेल a60s और आईटेल p40  की ओपन सेल शुरू  कीमत 6299 रुपये से शुरू

आईटेल ने हाल ही में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। itle P40+ और A60s को बजट रेंज में पेश किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान आयोजित की जाएगी। हालांकि, इनकी प्री-बुकिंग चल रही है। यदि आप इन सस्ते फोनों को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें प्री-बुक कर सकते हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-Amazon Prime Day Sale: सिर्फ 449 रुपये में खरीदें Redmi 12C, ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

आईटेल A60s और P40+ की सेल शुरू होगी

इन दोनों फोनों की प्री-बुकिंग अमेजन पर प्राइम सदस्यों के लिए चल रही है। प्री-बुकिंग रात 10 बजे तक जारी रहेगी। इन्हें 499 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। यदि आप इन फोनों को खरीदना चाहते हैं और आपने फोन की प्री-बुकिंग करवा ली है, तो बताएं कि आपको 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से मध्यरात्रि तक ए60एस और पी40+ खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, आईटेल ए60एस और पी40+ की आखिरी ओपन सेल 15 जुलाई से होगी। इसमें, सभी प्राइम और गैर-प्राइम ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे।

आईटेल पी40+ और ए60एस की कीमत

सबसे पहले चलिए आईटेल पी40+ की बात करते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सायन रंग में खरीदा जा सकता है। साथ ही, आईटेल ए60एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। इसे शैडो ब्लैक, मूनलाइट वायलेट और ग्लेशियर ग्रीन रंग में खरीदा जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल : iPhone 14 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

आईटेल पी40+ के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.8 इंच एचडी+
प्रोसेसर: यूनिसोक T606
वेरिएंट: 4GB रैम और 128GB स्टोरेज
बैटरी: 7000 मिलिएम्पर घंटा
कैमरा: 13 मेगापिक्सेल (पीछे), 8 मेगापिक्सेल (सामने)

आईटेल ए60एस की फीचर्स

डिस्प्ले: 6.6 इंच एचडी+
प्रोसेसर: यूनिसेक SC9863A
वेरिएंट: 4GB रैम और 64GB स्टोरेज
बैटरी: 5000 मिलिएम्पर घंटा
कैमरा: 8 मेगापिक्सेल + QVGA (पीछे), 5 मेगापिक्सेल (सामने)
ओएस: एंड्रॉयड 12

.