OnePlus ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी, देगा सिनेमाघर जैसा मजा, जानिए कीमत और फीचर्स
OnePlus TV 65 Q2 Pro : वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपने 65 इंच स्मार्ट टीवी (OnePlus TV 65 Q2 Pro) को लॉन्च कर दिया है। राजधानी नई दिल्ली में आयोजित Cloud 11 इवेंट में कंपनी ने इस टीवी लॉन्च इवेंट में पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने वनप्लस 11 5जी, वनप्लस 11 आर, वनप्लस बड्स प्रो 2, वनप्लस कीबोर्ड 81 प्रो और वनप्लस पेड 5 जी को भी लॉन्च किया है। आइए जानते है कि वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और दमदार फीचर्स के बारे में।
जानिए वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की कीमत
कंपनी ने इस टीवी को भारतीय बाजार में 99,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो की प्री-ऑर्डर बुकिंग 6 मार्च से शुरू होंगे। कंपनी इसकी डिलीवरी 10 मार्च से शुरू कर देगी। इस स्मार्ट टीवी का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधा सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक जैसे ब्रांड्स कंपनियों से होगी।
जानिए वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो स्पेसिफिकेशन, दमदार फीचर्स
वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो में 65 इंच 4के (3840 x 2160 पिक्सल) QLED स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्ट टीवी AVI, MKV, MP4 और WMV वीडियो फॉर्मेट के साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट करता है। टीवी में 70W 2.1 CH साउंड आउटपुट (40W साउंड 30W सबवूफर), डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वनप्लस के इस लेटेस्ट टीवी में ऑक्सीजनप्ले (OxygenPlay), प्राइम वीडियो (Prime Video), यूट्यूब (Youthube), नेटफ्लिक्स (Netflix), गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) हॉटस्टार (Hotstar), ब्लूटूथ स्टीरियो (Bluetooth Stereo), स्मार्ट मैनेजर (Smart Managaer) जैसे ऐप्स सपोर्ट मिलते हैं।