33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 SE 5G, जानिए फीचर्स- स्पेसिफिकेशंस
चाइना की दिग्गज कंपनी वनप्लस ने एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 SE 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Nord N20 SE के अपग्रेड के तौर पर आया है, जिसे साल 2022 में उतारा गया था। OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं OnePlus Nord N30 SE 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– 3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord N30 SE 5G की कीमत
कंपनी ने फिलहाल OnePlus Nord N30 SE 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में अनाउंसमेंट नहीं किया है। यह उन क्षेत्रों में उपलब्ध होगा जहां Nord N20 SE बेचा गया था।
OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord N30 SE 5G में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले है। 5G-सक्षम स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। OnePlus Nord N30 SE 5G में 128 GB Internal Storage है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर आगे बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की OxygenOS 13.1 की परत है।
OnePlus Nord N30 SE 5G में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 50MP मुख्य सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ कैमरा है। फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर से लैस है। OnePlus Nord N30 SE 5G में 33W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।