OnePlus 12 : 5 दिसंबर को लॉन्च होगा वनप्लस का ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 12 : चाइना की जानी-मानी कंपनी वनप्लस 5 दिसंबर को अपना धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, फैंस भी वनप्लस 12 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन जल्दी ही लॉन्च होने वाला है। OnePlus 12 इस साल के चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक है। वनप्लस 11 का सक्सेसर ये फ्लैगशिप फोन स्पेसिफिकेशंस के मामले में भी दमदार होने वाला है। इस फोन में 6.82 इंच BOE AMOLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन यानी 3168x1440 पिक्सल के साथ आने वाली है। यह कर्व्ड स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट होगा। आइए जानते हैं कि OnePlus 12 लॉन्च से पहले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस।
यह खबर भी पढ़ें:-Election 2023: कैसे काम करती है EVM, कब हुई एंट्री, किसने ने बनाया, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
जानिए डिस्प्ले और डिजाइन
बता दें कि वनप्लस 12 लॉन्च डेट 5 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई है। इस फोन को कंपनी चीन में उतारेगी। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच BOE AMOLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन यानी मतलब 3168x1440 पिक्सल सपोर्ट के साथ आने वाली है। यह कर्व्ड स्क्रीन होगी जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट होगा। इसमें 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। इस फोन में रियर पैनल में क्वाड कटआउट वाला गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखाई देगा। वॉल्यूम और पावर बटन राइट स्पाइन पर दिख रहे हैं जबकि अलर्ट स्लाइडर लेफ्ट स्पाइन पर मिलने वाला है। OnePlus में खास फीचर के रूप में रेन वाटर टच फीचर मिलने वाला है। इस फोन में ब्लैंक, ग्रीन और रॉक ब्लैक कलर्स में लॉन्च किए जाने वाली बात कही गई है।
OnePlus 12 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा, जिसे वनप्लस अब तक को सबसे पावरफुल चिपसेट बता रही है। इसे 3.3GHz पर क्लॉक किया गया है। इसके साथ ही में एड्रेनो 750 जीपीयू ग्राफिक्स के लिए फिट किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित कलरओस14 के साथ चाइना में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में 50MP का सोनी लिटिल कैमरा सेंसर मिलने वाला है।
हालांकि एक रिपोर्ट की माने तो 50एमपी सोनी लिटिल-टी808 कैमरा सेंसर मिलने वाला है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह सोनी लिटिल-टी808 कैमरा सेंसर के साथ आने वाला है। इस फोन का मेन कैमरा 48MP का होगा। वहीं तीसरे सेंसर के रूप में 64MP ओमनी विजन ओवी 64बी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप 5400mAh होगी जिसके साथ में 100W तक फास्ट चार्जिंग होगा।