होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

50MP कैमरा और 5400mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

06:33 PM Dec 05, 2023 IST | Mukesh Kumar

चीन की पोपुलर कंपनी वनप्लस ने अपने घरेलू बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च कर दिया है। OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड ओलेड क्यूएचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5400mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-20000 से कम में मिल रहा है iPhone 12, जानें क्या है ऑफर, जल्दी करो कही स्टॉक खत्म ना हो जाए

जानिए OnePlus 12 की कीमत
इस सीरीज में 12जीबी 256जीबी की कीमत यूआन 4299 यानी 50455 रुपए, 16जीबी 512जीबी की कीमत यूआन 4799 यानी 56700 रुपए, 16जीबी 1टीबी की कीमत यूआन 5299 यानी 62547 रुपए और 24जीबी 1टीबी कीमत यूआन 5799 यानी 68386 रुपए है। यह स्मार्टफोन और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के प्री-ऑर्डर आज मतलब कि 5 दिसंबर से शुरु होंगे और बिक्री 11 दिसंबर से शुरु होगी।

OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस की इस सीरीज में 6.82 इंच की कर्व्ड ओलेड क्यूएचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3168x1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1-120Hz, लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक और 2160पीडब्लूएम डिमिंग है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor से लेस है। 5000mAh की बैटरी के साथ इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, वहीं यह 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है, वहीं यह 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है।

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो 50MP सोनी एलवाईटी-808 प्राइमरी कैमरा, 64एमपी ओमनीविशन ओवी64बी कैमरा और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 48 एमपी सोनी आईएक्स581 अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई7, ब्लूटूथ 5.4 GNSS, NFC और यूएसबी टाइप सी 3.2 पोर्ट शामिल है।

Next Article