अलवर में चोरी का ट्रक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 2 बदमाश अभी भी फरार
अलवर। शहर के बगड़ तिराहा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर, लूट और डकैती करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रक बरामद किया है। थानाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया की चार दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक हरमाड़ा जयपुर से चोरी हुआ है। बदमाश अब ट्रक को मनोहरपुरा, शाहपुरा, विराट नगर, नारायणपुर, थानागाजी और बहरोड़ होते हुए अलवर, नूंह, मेवात या हरियाणा की ओर जा सकता है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही हाईवे पर नाकाबंदी कराई। साथ ही पुलिस ने सीमा पर सभी टोल टैक्स संचालकों को ट्रक के बारे में अवगत कराया। बगड़ तिराहे पर पुलिस की नाकाबंदी में टोल टैक्स से सूचना मिली कि चोरी किया हुआ ट्रक टोल टैक्स पर आ चुका है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां ट्रक में बैठे तीन लोगों ने टोलकर्मियों को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बदमाशों ने फायरिंग और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और टोल से 200 मीटर दूरी पर झाड़ियों में छिपकर बैठा एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जैद अहमद निवासी नगला खेड़ी जिला नूंह हरियाणा का निवासी बताया। पुलिस ने चोरी किए गए ट्रक को बरामद कर लिया।
वहीं टोलकर्मी हारून खान द्वारा कराई गई रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि चोरी किया हुआ ट्रक जयपुर के हरमाड़ा से लेकर अलवर तक पहुंचे थे। पुलिस की सूझबूझ से चोरी किया हुआ ट्रक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश में जुट गई हैं।