For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

निर्जला एकादशी पर खाटू नगरी में आस्था का सैलाब, रींगस-खाटू मार्ग वाहन मुक्त

12:36 PM Jun 06, 2025 IST | Ashish bhardwaj
निर्जला एकादशी पर खाटू नगरी में आस्था का सैलाब  रींगस खाटू मार्ग वाहन मुक्त

निर्जला एकादशी के अवसर पर राजस्थान की खाटू नगरी में आस्था और भक्ति की लहर उमड़ पड़ी है। देशभर से श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए गुरुवार रात से ही कतारों में लगे हुए हैं। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

Advertisement

मेला स्पेशल ट्रेन: यात्रियों को राहत

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन 5 से 8 जून तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन अटेली, नारनौल, डाबला, नीमका थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे हरियाणा और राजस्थान के भक्तों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

रींगस से खाटू तक वाहन प्रतिबंध

बढ़ती भीड़ को देखते हुए रींगस-खाटू मार्ग को 5 जून रात 12 बजे से 7 जून रात 12 बजे तक वाहन मुक्त घोषित कर दिया गया है।

एसडीएम ब्रिजेश गुप्ता के आदेशानुसार श्रद्धालुओं को लाखनी, लांपुवा, चौमू पुरोहितान मार्ग के बजाय एनएच-52 से मंढ़ा मोड़ होते हुए खाटू पहुंचना होगा।

.