For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका गिरफ्तारी पर किरोडीलाल मीणा ने ट्विट कर गहलोत सरकार पर बोला हमला,लिखा,गहलोत सरकार ने नकल माफिया को दिया था संरक्षण

09:51 PM Sep 02, 2024 IST | Arjun Gaur
आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका गिरफ्तारी पर किरोडीलाल मीणा ने ट्विट कर गहलोत सरकार पर बोला हमला लिखा गहलोत सरकार ने नकल माफिया को दिया था संरक्षण

इस गिरफ्तारी के मामले में केबिनेट मंत्री किरोडीलाल मीणा ने ट्विट करते हुए इस संबंध में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि मैंने पूर्ववर्ती सरकार के समय कहा था कि 2018 से सारे पेपर RPSC से ही लीक हुए हैं

Advertisement

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक केस में एसओजू ने बड़ा एक्शन लेते हुए आयोग के सदस्य रहे रामूराम को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के मामले में केबिनेट मंत्री किरोडीलाल मीणा ने ट्विट करते हुए इस संबंध में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि मैंने पूर्ववर्ती सरकार के समय कहा था कि 2018 से सारे पेपर RPSC से ही लीक हुए हैं। SI भर्ती में SOG की ओर से आयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की गिरफ्तारी से इसकी पुष्टि हो गई है। यदि गहलोत सरकार नकल माफिया को संरक्षण नहीं देती तो युवाओं के साथ इतना बड़ा अन्याय नहीं होता।

यह है रामूराम राइका पर आरोप
रामूराम राइका पर आरोप है कि उन्होंने एसआई भर्ती का लीक पेपर अपने बेट और बेटी तक पहुंचाया था, जिसके बाद उन्होंने एग्जाम में टॉप किया था. एसओजी की ओर से जानकारी मिली है कि इस मामले में रामूराम राइका की 26 वर्षीय बेटी शोभा राइका और 27 वर्षीय बेटे देवेश राइका को भी अरेस्ट किया गया है।इसके अलावा, ट्रेनी एसाई मंजू देवी (30 वर्ष), अविनाश पलसानिया (28 वर्ष) और विजेंद्र कुमार (41 वर्ष) भी गिरफ्तार हुए हैं।

.