अलवर से चुनाव लड़ने पर बोले बालकनाथ, चुनाव कमल के निशान पर लड़ा जाएगा, प्रत्याशी कोई भी हो
अलवर। जिले के बहरोड़ नायसराना गांव में आज भाजपा सांसद बालकनाथ ने दौरा किया। उन्होंने यहां खेल मैदान का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा सांसद बाबा बालकनाथ का घोड़ी बग्गी में बैठा कर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। बालकनाथ ने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की। 2023 के विधानसभा चुनाव में बहरोड़ से प्रत्याशी के सवाल पर बाबा बालकनाथ ने कहा कि मेरी जिले में 11 विधानसभा है। मेरे लिए तो पूरा जिला ही है और रही चुनाव की बात तो चुनाव कमल के निशान पर लड़ा जाएगा चाहे वो कोई भी प्रत्याशियों हो। जल जीवन मिशन योजना के तहत घटिया पाइप लगाने के मामले में बाबा बालकनाथ ने कहा इस मामले में जांच चल रही है और जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर गांव में इस तरह का एक खेल मैदान होना चाहिए जिससे गांव के युवाओं का शारीरिक विकास हो सके। खेल मैदान बनाने से युवा इसका पूरा लाभ लेंगे। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को बहरोड़ पुलिस के चार लोगों को हिरासत में लेने के मामले में जल्द ही न्याय होगा। इस दौरान कार्यक्रम में अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाया, बीजेपी नेता मोहित यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान सिंह, महेंद्र यादव, नीलम यादव ,ओम यादव, मंडल अध्यक्ष संजय मीर सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला और पुरुष बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।