झूठी शिकायतों से “सच बेधड़क” को बदनाम करने की साजिश बेनकाब - ओमप्रकाश शर्मा पर कड़ा कानूनी प्रहार
पूर्व कर्मचारियों का बड़ा खुलासा - सच बेधड़क न्यूज़ चैनल को बदनाम करने की साजिश रच रहा है ओमप्रकाश शर्मा, दबाव डालकर करवाना चाहता है झूठी शिकायतें, चैनल ने उठाया कड़ा क़ानूनी कदम
जयपुर: सैटेलाइट न्यूज़ चैनल “सच बेधड़क” के पूर्व कर्मचारियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि चैनल से निष्कासित ओमप्रकाश शर्मा लगातार उन पर दबाव बना रहा है कि वे चैनल के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज कराएँ और सस्ती मीडियाबाज़ी के ज़रिए संस्था की छवि को नुकसान पहुँचाएँ।
पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा का उद्देश्य स्पष्ट है - चैनल की साख को धूमिल करके ब्लैकमेलिंग के ज़रिए धन ऐंठना। इसके लिए वह मानसिक दबाव डालकर अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश शर्मा पूर्व में दो गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और अनुशासनहीनता व आपराधिक प्रवृत्तियों के चलते संस्था से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है।
अब वही व्यक्ति दर-दर भटककर झूठी शिकायतों और सस्ती पब्लिसिटी के ज़रिए “सच बेधड़क” जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहा है।
चैनल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ओमप्रकाश शर्मा के विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। न केवल संस्था स्तर पर, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी कानूनी नोटिस जारी किया गया है और आवश्यकतानुसार आपराधिक धाराओं में कार्रवाई की प्रक्रिया प्रगति पर है।
“सच बेधड़क” न्यूज़ चैनल का स्पष्ट कहना है कि वह किसी भी प्रकार की धमकी, ब्लैकमेलिंग या सस्ती प्रचारबाज़ी के आगे कभी नहीं झुकेगा और सत्य पत्रकारिता के अपने मूल धर्म पर अडिग रहेगा।