होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अधिकारियों ने 15 दिन में 373 माइंस का लिया जायजा, खामियां पाई जाने पर किया पाबंद

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि खान सुरक्षा अभियान के तहत एक पखवाड़े में 373 माइंस का निरीक्षण किया।
03:13 PM Feb 08, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि खान सुरक्षा अभियान के तहत एक पखवाड़े में 373 माइंस का निरीक्षण कर कमी पाई जाने वाले माइंसधारकों को खान सुरक्षा मापदण्डों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया है। वहीं जनवरी माह में 125 से अधिक सिलिकोसिस जांच व जागरुकता शिविर आयोजित कर 15 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप

एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सिलिकोसिस के प्रति मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत की संवेदनशीलता को देखते हुए जनवरी माह में माइंस विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए प्रदेश में संभावित क्षेत्रों में 125 स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में क्षेत्रवासियों और श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही आवश्यकतानुसार शिविर में ही उन्हें दवा, मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए। वहीं बचाव उपायों से विशेषज्ञों द्वारा जागरुक किया गया। अप्रैल से अब जनवरी तक प्रदेश में 40 हजार से अधिक खनन श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच कराई जा चुकी हैं। वहीं सिलिकोसिस के संभावित 3616 पीड़ितों के नियमित ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-भूत-प्रेत का डर दिखाकर सलमान खान से नकदी व सोने के जेवरात हड़पे

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षित खनन के प्रति गंभीरता को देखते हुए प्रदेश में 23 जनवरी से एक माह का खान सुरक्षा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसमें निदेशक माइंस संदेश नायक सहित विभाग के अधिकारी मांइस क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर माइंसधारकों और सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों की सख्ती से पालना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गौरतलब है कि एसीएस माइंस द्वारा प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही हैं। वहीं निदेशक माइंस सहित अधिकारियों द्वारा माइंस का दौरा कर निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान के दौरान निदेशक माइंस संदेश नायक द्वारा जोधपुर व नागौर के साथ ही भीलवाड़ा में निरीक्षण किया गया और भीलवाड़ा में आयोजित सिलिकोसिस जांच शिविर में हिस्सा लिया।

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार खानों में सुरक्षा व स्वास्थ्य मापदंडों की पालना कराने के प्रति गंभीर है और यही कारण है निरीक्षण के लिए संभावित खानों को ही चुना जा रहा है और कमी पाए जाने पर आरंभ में नोटिस देकर पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों व मापदंडों की पालना में कोताही बरतने पर माइनिंग बंद कराने जैसे अप्रिय कदम उठाए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-Right To Health Bill: 11 फरवरी को संपूर्ण चिकित्सा सेवाएं होगी बंद, कमेटी ने किया ऐलान

निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि खान सुरक्षा अभियान के तहत विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर एएमई स्तर तक के अधिकारी निरीक्षण कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी से चलाए जा रहे अभियान के दौरान गत सप्ताह तक जोधपुर वृत में सर्वाधिक 68, उदयपुर और जयपुर वृत में 48-48, भीलवाड़ा में 42, बीकानेर वृत में 39, अजमेर में 38, राजसमंद में 36 और कोटा वृत में 31 खानों व भरतपुर वृत में 23 खानों का निरीक्षण किया गया है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक पीआर आमेटा को समन्वय के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एईएन सहित कई कर्मचारी घायल, 6 सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़

डीएमजी नायक ने बताया कि खान सुरक्षा अभियान के दौरान ही स्वास्थ्य जांच व जागरुकता शिविरों का आयोजन कर क्षेत्रवासियों और खनन श्रमिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। 7 फरवरी को ही भीलवाड़ा में वृहद स्तर पर सिलिकोसिस शिविर आयोजित किया गया। गौरतलब है कि माइंस विभाग द्वारा 23 जनवरी से प्रदेश में एक माह का खान सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें विभाग के विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों की पालना के साथ ही खान अधिनियम के अनुसार खनिक श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शौचालय, चिकित्सकीय उपकरण आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।

Next Article