For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ओडिशा स्वास्थ्य मंत्री का निधन, आरोपी एएसआई को हिरासत में लिया

08:13 AM Jan 30, 2023 IST | Supriya Sarkaar
ओडिशा स्वास्थ्य मंत्री का निधन  आरोपी एएसआई को हिरासत में लिया

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास का निधन हो गया। मंत्री को राज्य के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने रविवार को कथित तौर पर गोली मार दी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान दास की मृत्यु हो गई। घटना के बाद मंत्री को एयर एंबुलेंस से भुवनेश्वर ले जाया गया और वहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की एक टीम ने उनका ऑपरेशन किया।

Advertisement

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ऑपरेशन के बाद पता चला कि एक गोली उनके शरीर में घुसकर बाहर निकल गई थी, जिसके कारण उनका दिल और बायां फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया तथा बड़ी मात्रा में अंदरुनी रक्तस्राव हुआ।  उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया। नबा दास की उम्र 60 साल थी।

वहीं आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास को पुलिस अधिकारी ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि गोपाल दास ने बजरंगनगर शहर में दोपहर करीब एक बजे दास को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Also Read- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास को लगी गोली, एएसआई ने मारी गोली, अस्पताल में करवाया भर्ती)

.