Occupational Therapist Exam: कल होगा पेपर, एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेश, परीक्षा केंद्र पर ये चीजें ले जाना जरूरी
Occupational Therapist Exam: अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की परीक्षा कल होगी। परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षार्थी को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।
परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही अपलोड कर दिए गए है। जिसमें आयोग की ओर बताया गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर तय समय से पूरे 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
24 पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के लिए 24 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 19 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। भर्ती को लेकर 23 मई 2022 को अधिसूचना जारी की गई थी। बता दें कि उम्मीदवार का चयन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर ही होगा।
परीक्षा केंद्र ये चीजें ले जाना न भूलें
परीक्षार्थी को केंद्र पर जरूरी दस्तावेज जैसे ऑरिजिनल आधार कार्ड ले जाना होगा।
पहचान के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र किसी भी प्रकार के फोटो युक्त पहचान पत्र ले जाना जरूरी है।
अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस भी ले जा सकते हैं।
पहचान पत्र नहीं होने पर किसी भी कंडिशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी।
परीक्षा केंद्र पर कोरोना से संक्रमित अभ्यर्थियों को अलग से बैठाने की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए संक्रमित अभ्यर्थी को आज शाम 4 बजे तक कोरोना से संबंधित रिपोर्ट देनी होगी। इसी के साथ अन्य दस्तावेजों को examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ई-मेल या फोन नंबर 0145-2635255 पर जानकारी देनी होगी।