होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

NZ vs SL : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दिया 172 रनों का टारगेट, ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3 विकेट

05:31 PM Nov 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

NZ vs SL World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 171 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा (51) ने बनाए है। इनके अलावा महेश थीक्षणा ने 39 रनों का योगदान दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:Angelo Mathews के भाई ने दी बांग्लादेशी कप्तान को धमकी, कहा- अब श्रीलंका आने पर होगा पत्थरों से स्वागत

कुसल परेरा ने जड़ी फिफ्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी है। उन्होंने 28 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली है। इनके अलावा 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेश थीक्षणा ने टीम के लिए 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ढ़ाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और श्रीलंका की पारी 46.4 ओवर में 171 रनों पर सिमट गई।

ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए है। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए है। इनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र ने भी 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं टिम साउदी ने भी एक विकेट चटकाने में सफल रहे है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंकाई टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने।

Next Article