For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

NZ vs SL : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, रचिन रवींद्र ने खेली जिताऊ पारी

08:11 PM Nov 09, 2023 IST | Mukesh Kumar
nz vs sl   न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया  रचिन रवींद्र ने खेली जिताऊ पारी

NZ vs SL : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 172 रनों का छोटा-सा टारगेट दिया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 23.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया है। ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में सफल रहे है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– Angelo Mathews के भाई ने दी बांग्लादेशी कप्तान को धमकी, कहा- अब श्रीलंका आने पर होगा पत्थरों से स्वागत

रचिन रवींद्र ने खेली शानदार पारी
श्रींलका के खिलाफ रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की है, उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली है। लेकिन इसके बाद वो महेश तीक्षणा की गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लेने में सफल रहे है। वहीं डेवोन कॉनवे ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली है।

कुसल परेरा ने जड़ी फिफ्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी है। उन्होंने 28 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली है। इनके अलावा 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेश थीक्षणा ने टीम के लिए 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ढ़ाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और श्रीलंका की पारी 46.4 ओवर में 171 रनों पर सिमट गई।

ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए 3 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए है। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए है। इनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र ने भी 2-2 विकेट चटकाए है। वहीं टिम साउदी ने भी एक विकेट चटकाने में सफल रहे है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंकाई टीम : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने।

.