NZ vs PAK : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का टारगेट, रविंद्र ने ठोका शतक, वसीम जूनियर ने चटकाए 3 चिकेट
NZ vs PAK World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए है। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रचिन रवीन्द्र (108) ने बनाए है। वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे
रचिन रवीन्द्र ने जड़ा शतक, विलियमसन ने जमाई फिफ्टी
पाकिस्तान के खिलाफ रचिन रवीन्द्र ने शानदार शतक जड़ा है, उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए है। हालांकि 5 रन से वो अपना शतक बनाने से चूक गए है। वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिशेल 29 और मार्क चैपमैन 39 रनों की पारी खेली। वहीं मीडिल ओवर में बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने 41 और मिशेल सैंटनर ने 26 रनों की शानदार पारी खेली है।
मोहम्मद वसीम जूनियर ने चटकाए तीन विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन मोहम्मद वसीम जूनियर को छोड़कर बहुत खराब रहा है। मोहम्मद वसीम जूनियर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 60 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे है। इनके अलावा सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है। सबसे ज्यादा पिटाई शाहीन शाह अफरीदी की हुई है उन्होंने 10 ओवर में 90 रन लुटाए है और हसन अली ने 1 विकेट लेकर 82 रन लुटाए है। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 8 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं हारिस उफ की भी जमकर पिटाई हुई है। उन्होंने 10 ओवर में 85 रन लुटाकर 1 विकेट लिया है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।