होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पोषाहार और सेनेटरी नैपकिन घोटाला, 8 सरकारी शिक्षकों समेत 15 आरोपी गिरफ्तार

08:43 AM May 07, 2023 IST | Supriya Sarkaar

प्रतापगढ़। पुलिस ने बच्चों के मिड डे मील के पोषाहार और महिलाओं को वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन घोटाले में 8 सरकारी टीचर्स सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में बच्चों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के तहत मिल रहे पोषाहार को लेकर पुलिस की टीमों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पौष्टिक आहार, मिल्क पाउडर और सेनेटरी नैपकिन जब्त किए। 

जिले में राज्य सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को वितरित किए जाने वाले सैनेटरी नैपकिन, मिल्क पाउडर, उपमा, दलिया, मुरमुरा, दाल, चीनी आदि को संगठित गिरोह बना विभाग के कर्मियों से मिलीभगत कर बाजार में बेची जा रही थी।

इन्हें किया गिरफ्तार

गबन के आरोप में अर्पित लबाना व विक्रम लबाना निवासी टांडा थाना धमोतर, सुनील लबाना व अजय लबाना निवासी अखेपुर थाना कोतवाली, राहुल लबाना निवासी करमदी खेड़ा थाना रठांजना तथा सामग्री के खरीदार जगदीश भाई उर्फ कान्हा निवासी अहमदाबाद सूरत और असीम शर्मा निवासी जिला मेरठ यूपी, हाल सूरत को गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं, दलालों से मिलीभगत कर गबन के मामले में 8 टीचर्स भेरूलाल मीणा निवासी खेरोट थाना कोतवाली प्रतापगढ़, दिनेश कुमार वर्मा निवासी नई आबादी प्रतापगढ़, बारम सिंह निवासी थाना पाटन जिला बांसवाड़ा, कांतिलाल डामोर थाना पीपलखूंट, उदय सिंह गरासिया निवासी चुली पाड़ा जिला बांसवाड़ा, प्रभाकर पांड्या निवासी थाना सदर बांसवाड़ा, कमला शंकर मीणा निवासी महुआ खेड़ा थाना सालम गढ़ और गणेश लाल निनामा निवासी नियासा थाना भूगड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

(Also Read- राजस्थान आकर जनता के लिए बड़ी घोषणा करें पीएम मोदी, तभी मानेंगे सार्थक-सीएम गहलोत)

Next Article