होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nubia Z60 Ultra, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

06:51 PM Dec 19, 2023 IST | Mukesh Kumar

चीन की जानी-मानी कंपनी नुबिया ने ग्लोबल मार्केट में अपना Nubia Z60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इसमें फुल स्क्रीन व्युइंग एक्सपीरिएंस वाली डिस्पले है। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ZTE की सब्सिडियरी Nubia के इस स्मार्टफोन की तुलना वनप्लस 12, रेडमी जीटी 5 प्रो और आईक्यूओओ 12 प्रो से होगा। बता दें कि यह रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 8 प्रो प्लस के बाद Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाला ZTE का तीसरा स्मार्टफोन है।

स्नैपड्रगन कैमरा के लिए कटआउट नहीं है क्योंकि इसमें डिस्प्ले के नीचे कैमरा दिया गया है। ZTE की नई अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ इसका फ्रंट कैमरा बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। चाइना में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन को ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। Nubia Z60 Ultra का 6.8 इंच BOE Q9 OLED डिस्प्ले 2,480 x 1,116 पिक्सल के 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।

इस स्मार्टफोनस्नैपड्रगन 8 जेन 3 चिपसेट 16 GB के LPDDR5x RAM और 1 TB की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है। इसमें 6,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। वहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 35 एमएम फोकल लेंथ के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का ओमनी विजन पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम और 85 एमएम फोकल लेंथ के साथ है।

डबल सिम वाले Nubia Z60 Ultra में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट का ऑप्शन हैं। इस स्मार्टफोन के 12 GB 256 GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (लगभग 51,096 रुपये), 16 GB 512 GB का 4,699 युआन (लगभग 56,000 रुपये), 16 GB 1 TB का 5,299 युआन (लगभग 63,000 रुपये) और 24 GB 1TB का 5,999 युआन (लगभग 71,400 रुपये) का है। इसमें सुरक्षा दृष्टि से फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Next Article