Rajasthan Roadways News: सस्ता होगा अब दिल्ली का सफर, जयपुर से दिल्ली रूट पर रोडवेज चलाएगा नई एसी बसें
Rajasthan Roadways News: राजस्थान रोडवेज प्रशासन जल्द ही दिल्ली रूट पर नई एसी बसें चलाएगा. ये बसें मौजूदा सुपरलग्जरी बसों जैसी सुविधायुक्त तो नहीं होंगी, लेकिन यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए एसी की सुविधा मिल सकेगी. रोडवेज प्रशासन इन बसों का किराया भी कम रखने जा रहा है.
10 नई AC बसें शुरू करेगा प्रशासन
रोडवेज प्रशासन दिल्ली से जयपुर रूट पर 10 नई AC बसें शुरू कर रहा हैं. यह बसें सुपर लग्जरी तो नहीं होगी. लेकिन, इन बसों में एसी सुविधा मिल सकेगी. कोटपुतली के रास्ते दिल्ली की दूरी 289 किलोमीटर है. इस रास्ते पर चलने वाली एसी बसों का किराया 545 रुपए होगा, जो सुपर लग्जरी बसों के मुकाबले 205 रुपए कम होगा.
लग्जरी बसों के मुकाबले 145 रुपए किराया कम होगा
दौसा के रास्ते दूरी 311 किलोमीटर है. इस रास्ते पर 645 रुपए किराया होगा. यह लग्जरी बसों के मुकाबले 145 रुपए कम होगा. प्रशासन को उम्मीद है कि इन प्रयासों से यात्री आकर्षित होंगे और खाली सीटें भी भरेंगी. संभावना है कि चुनाव के बाद प्रशासन इसके संबंध में आदेश जारी कर सकता है.