होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अब MP के मुरैना में एक साथ दो विमान हादसे का शिकार, सेना का सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश

11:42 AM Jan 28, 2023 IST | Jyoti sharma

मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां सेना का सुखोई-30 और मिराज क्रैश हो गया। इन दोनों एयरक्राफ्ट ने एक साथ ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोनों विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली।

मुरैना में जिस जगह पर दोनों विमान हादसे का शिकार हुए हैं, वहां पर शासन-प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि वे दोनों पायलट जो इस विमान को उड़ा रहे थे वे सुरक्षित हैं लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा तीसरे पायलट की भी जानकारी सामने आई है। लेकिन वह लापता बताया जा रहा है। अभी यह जानकारी सामने आना बाकी है कि आखिर दोनों विमान एक साथ दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो गए।

भरतपुर में भी हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश

बता दें कि अभी कुछ देर पहले ही राजस्थान के भरतपुर के उच्चैन में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर जलकर बिल्कुल खाक हो चुका है। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह हेलिक़ॉप्टर सेना का है या कोई चार्टर्ड प्लेन है।इसकी भी पुख्ता जानकारी अभी मिलना बाकी है।

Next Article