For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अब जवाहर नगर की कॉलोनियों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

राजधानी जयपुर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बीसलपुर परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।
09:13 AM Mar 21, 2023 IST | Anil Prajapat
अब जवाहर नगर की कॉलोनियों को मिलेगा बीसलपुर का पानी

जयपुर। राजधानी जयपुर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए बीसलपुर परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। अलग-अलग चरणों में हो रहे इस काम का अगला चरण जवाहर नगर क्षेत्र में शुरू हो गया हैं। जवाहर नगर की शेष कॉलोनियों में बीसलपुर पानी उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर चुका है। जिसमेंजवाहर नगर बाइपास, श्री सतसाई पीजी कॉलेज, पिंक एस्क्वायर मॉल, गुरुद्वारा मोड, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाइपास से न्यूफिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्यकिया जा रहा है।

Advertisement

जलदाय विभाग के अनुसार जवाहर नगर क्षेत्र में लंबे समय से बीसलपुर पानी की मांग की जा रही थी। इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इस काम को फेज वाइज पूरा किया जाएगा। इसमें सबसे पहलेजवाहर नगर बाइपास से लेकर न्यूफिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक बड़ी पाइपलाइन डाली जाएगी। इससे लिंक करते हुए अंदर कॉलोनियों में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:-Right to Health Bill : राजस्थान में आज मेडिकल इमरजेंसी!

फेजवाइज होना है पाइपलाइन बिछाने का कार्य

पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत ओटीएस चौराहा सेन्यू फिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य फे जवाइज किया जाना प्रस्तावित है। इस काम को लेकर मंगलवार से 4 अप्रैल तक 15 दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। अरण्य भवन रॉयल्टी तिराहा से शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाइपास तक वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें:-राजस्थान के CM गहलोत ही हैं गांधी परिवार के सच्चे संकट मोचक

रॉयल्टी तिराहा से शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाइपास की तरफ जाने वाले वाहन चालक गांधी सर्किल, जेडीए चौराहा, शांति पथ होकर जवाहर नगर बाइपास जा सकेंगे। शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाइपास से अरण्य भवन की तरफ आने वाले वाहन चालक शांति पथ जेडीए चौराहा, जेएलएन मार्ग, गांधी सर्किल से अरण्य भवन आ सकेंगे।

पाइपलाइन डालने के बाद भी अब तक नहीं बनी सड़कें

सड़क के खोद दिए जाने से वाहन चालकों को काम पूरा होने के बाद भी परेशानी होगी। जब तक खुदाई होगी, तब तक डायवर्जन रहेगा। इसके बाद भी सड़क के खुदाई होने के कारण जब तक सड़क वापस नहीं बन जाएगी, तब तक वाहन चालकों को परेशानी होगी। जयपुर के बनीपार्क, झोटवाड़ा रोड, पानीपेच पर इस तरह की परेशानी देखी गई है। जहां पाइपलाइन डाली जा चुकी है, लेकिन सड़क अभी भी उधड़ी हुई है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें:-किसान के अरमानों पर आंधी व बारिश के साथ गिरे ओले, 24 जिलों में फसल खराब, जानें-आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

.