मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब 7 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री, जानें-क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश किया। इस आम बजट में केंद्र सरकार ने कई बड़े ऐलान किए। जिनमें टैक्स स्लैब में कटौती का ऐलान सबसे बड़ा है। साथ ही मोदी सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा। वर्तमान में 5 लाख रुपए तक की आय वाले को टैक्स नहीं देना पड़ता था। इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि अब कौन-कौनसी चीजें सस्ती और महंगी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई टैक्स व्यवस्था में टैक्स छूट अब 7 लाख रुपए कर दी गई है। अब साल में 7 लाख रुपये तक की कमाई करने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, नई टैक्स व्यवस्था में स्लैब्स भी घटा दिए हैं। नई व्यवस्था में 3 लाख रुपए तक टैक्स छूट, 3 से 6 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत, 6 से 9 लाख रुपए तक 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख रुपए तक 15 प्रतिशत और 15 लाख रुपए से ऊपर की सालाना आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब नई टैक्स व्यवस्था में 15 लाख रुपए की इनकम पर 45 हजार रुपए टैक्स देना होगा।
ये चीजें हुईं सस्ती और महंगी
सस्ता : खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बॉयो गैस से जुड़ी चीजें, टेलीविजन, टीवी के पार्ट, डिनेचर्ड एथिल अल्कोहल, एसिड ग्रेड फ्लोरस्पार, बैटरी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस।
महंगा : विदेश से आने वाली चांदी की चीजें, देशी-विदेशी किचन चीमनी, सिगरेट महंगी, चांदी, पीतल, सोना, डायमंड, प्लैटिनम से बने आइटम, चांदी के दरवाजे और बार, तांबा, मिश्रित रबड़ और कपड़े।