For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अब अमेरिका जाना होगा आसान, कम होगा इंतजार करने का समय

11:53 AM Jan 29, 2023 IST | Supriya Sarkaar
अब अमेरिका जाना होगा आसान  कम होगा इंतजार करने का समय

नई दिल्ली। भारत में अमेरिकी दूतावास और इसके वाणिज्य दूतावासों ने इस वर्ष भारतीयों के लिए रिकॉर्ड संख्या में वीजा संसाधित करने की योजना बनाई है। मुंबई के महावाणिज्य दूत जॉन बलार्ड ने वीजा की करीब-करीब हर श्रेणी में बड़ी संख्या में आवेदन लंबित होने के मुद्दे पर उक्त टिप्पणी की है।

Advertisement

फिलहाल, कार्य वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों की प्रतीक्षा अवधि 60 और 280 दिनों के बीच की है, जबकि यात्री वीजा के लिए यह अवधि करीब एक से डेढ़ साल है। विदेश मंत्रालय ने कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ वीजा संबंधित मामलों में देरी का मुद्दा उठाया है और साथ ही सभी श्रेणियों में भारतीय यात्रियों के लिए वीजा जारी करने को आसान करने से संबंधित मुद्दे भी उठाए हैं।

1,25,000 छात्र वीजा का निपटारा किया पिछले साल 

 बलार्ड ने बताया कि दूतावास ने पिछले साल 1,25,000 से अधिक छात्र वीजा का निपटान किया था, जो भारतीयों के लिए एक रिकॉर्ड संख्या है तथा उम्मीद है कि इस साल और भी अधिक भारतीय छात्र वीज़ा के लिए आवेदन करेंगे। अमेरिकी अधिकारी ने यह भी बताया कि दूतावास  1,25,000 संसाधित करने को लेकर महामारी के पहले वाले स्तर पर तकरीबन पहुंच गया है।

बी1 और बी2 पर्यटन व कारोबारी वीजा को दी जा रही है प्राथमिकता

बलार्ड ने कहा कि दूतावास सिर्फ एक श्रेणी में लंबित आवेदनों की संख्या को कम करना चाहता है और यह श्रेणी पहली बार बी1 और बी2 पर्यटन व कारोबारी वीजा  के लिए आवेदन करने वालों की है। उन्होंने कहा, हमने पूरे भारत में हाल में बी1/बी2 वीजा के ढाई लाख आवेदकों को समय दिया है और हमारे पास दर्जनों अधिकारी हैं जो दुनिया भर में स्थित हमारे दूतावासों और वाशिंगटन से आए हैं। वे खासकर पहली बार बी1/बी2 श्रेणी में आवेदन करने वाले आवेदकों के साक्षात्कार में हमारी मदद करेंगे।

वीजा नवीनीकरण: ई-मेल से आवेदन संभव

बलार्ड ने कहा कि वीजा का नवीनीकरण कराने के लिए आवेदक ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और दूतावास ने पहली बार आवेदन करने वाले आवदेकों के साक्षात्कार के लिए विशेष व्यवस्था की है। हमारे सारे महावाणिज्य दूतावास हाल में शनिवार को भी खुले थे और हम ऐसा फरवरी तथा मार्च में भी करेंगे ।

प्रतीक्षा अवधि

कार्य वीजा के लिए 60 से 280 दिन

यात्री वीजा के लिए  01 से 1.5 साल

(Also Read- अमेरिका में इस्लाम और ईसाई धर्म के बीच समानता के संदेश, ‘मुस्लिम लव जीसस’ के लगाए होर्डिंग)

.