होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

धौलपुर में अब कक्षा 1 से 8वीं की छुट्‌टी 14 जनवरी तक, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला

अब 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
11:46 AM Jan 09, 2023 IST | Anil Prajapat

धौलपुर। प्रदेशभर में भीषण सर्दी का सितम जारी है। धौलपुर जिले में प्रचंड सर्दी को देखते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों का अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। अब 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए है।

सीडीईओ मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि धौलपुर कलेक्टर अनिल अग्रवाल के आदेश के पर जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी 14 जनवरी तक बढ़ाई गई है। 15 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते अब 16 जनवरी को स्कूलें खुलेंगी। उन्होंने बताया कि आदेश नहीं मानने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएँ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित होंगी।

आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

इससे पहले धौलपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी 8 जनवरी तक घोषित की थी। लेकिन, अब जिला कलेक्टर ने नए आदेश जारी कर स्कूलों की छुट्‌टी 14 जनवरी तक बढ़ा दी है। कलेक्टर ने आदेश में साफ लिखा है कि इस आदेश का निजी व सरकारी स्कूल में कहीं उल्लंघन हो तो तुरंत सूचना दे सकते हैं। ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Next Article