For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

धौलपुर में अब कक्षा 1 से 8वीं की छुट्‌टी 14 जनवरी तक, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला

अब 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
11:46 AM Jan 09, 2023 IST | Anil Prajapat
धौलपुर में अब कक्षा 1 से 8वीं की छुट्‌टी 14 जनवरी तक  9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला

धौलपुर। प्रदेशभर में भीषण सर्दी का सितम जारी है। धौलपुर जिले में प्रचंड सर्दी को देखते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों का अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। अब 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए है।

Advertisement

सीडीईओ मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि धौलपुर कलेक्टर अनिल अग्रवाल के आदेश के पर जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी 14 जनवरी तक बढ़ाई गई है। 15 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते अब 16 जनवरी को स्कूलें खुलेंगी। उन्होंने बताया कि आदेश नहीं मानने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएँ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित होंगी।

आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

इससे पहले धौलपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी 8 जनवरी तक घोषित की थी। लेकिन, अब जिला कलेक्टर ने नए आदेश जारी कर स्कूलों की छुट्‌टी 14 जनवरी तक बढ़ा दी है। कलेक्टर ने आदेश में साफ लिखा है कि इस आदेश का निजी व सरकारी स्कूल में कहीं उल्लंघन हो तो तुरंत सूचना दे सकते हैं। ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

.