होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अब फाइलों की पेंडेंसी क्लीयर करने में जुटी एसीबी, जनवरी में 10 मामलों में FR, 35 में चालान और 20 को किया ट्रेप

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है।
10:06 AM Feb 09, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है। अब घूसखोरी की शिकायत पर कार्रवाई के साथ ही भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के बाद उन्हें कोर्ट से सजा दिलाने की रणनीति पर भी काम करेगी। इसके लिए पेंडेंसी क्लीयर कर एसीबी के अधिकारी जांच पूरी करने में जुट गए हैं। यही कारण है कि एसीबी ने गत तीन सालों के मुकाबले 2023 में जनवरी माह में ट्रेप की कार्रवाई सबसे कम की हैं, लेकिन अपने ही 3 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक माह में सबसे जयादा 45 मामलों की फाइल में जांच पूरी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। इनमें 10 मामलों में एफआर, 35 में चालान पेश हुए हैं।

एसीबी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ब्यूरो के पास शिकायतों का लोड बहुत ज्यादा है। ऐसे में ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देना भी जरूरी है। वर्तमान में अधिकारियों का इस बात पर भी फोकस है कि लगातार कार्रवाई होने से पेंडेंसी बढ़ने के साथ ही जांच अधिकारी पर फाइलों का बोझ भी बढ़ रहा है। इस कारण से ब्यूरो फाइलों की पेंडेंसी क्लीयर करने में जुटा है।

2022 में इतने प्रकरण निस्तारित

एसीबी न्यायालयों की ओर से वर्ष-2022 में कुल 233 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें से 109 प्रकरणों में आरोपियों को करावास/जुमाने से दंडित किया गया। निस्तारित प्रकरणों में 132 लोक सेवकों और 12 दलालों को दण्डित किया गया। कुल 511 मामले पीसी एक्ट में दर्ज किए गए। इनमें 466 ट्रेप, 19 पद के दुरुपयोग और 26 आय से आधुनिक सम्पत्ति के प्रकरण शामिल हैं।

तीन साल में सबसे कम 20 ट्रेप

एसीबी ने गत तीन सालों में जनवरी माह में की गई कार्रवाई के मुकाबले इस साल के पहले माह में सबसे कम 20 ट्रेप किए है। वहीं, 1 आय से अधिक संपत्ति और 4 प्रकरण पद के दुरुपयोग से जुड़े हैं। ऐसे इस साल के पहले माह में कुल 25 कार्रवाई को अंजाम दिया है, जो तीन सालों में की गई कार्रवाईयों में सबसे कम है। जनवरी 2022 में 26 और जनवरी 2021 में 30 ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया था, जबकि आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के मामलों की बात की जाए तो जनवरी 22 में कुल 27 और जनवरी 21 में कुल 34 कार्रवाई को अंजाम दिया था। लेकिन इन सालों में कोर्ट में डिस्पोजल ना के बराबर थे।

साल 2023 जनवरी

ट्रेप-20
आय से अधिक संपत्ति-1
पद के दुरुपयोग-4
कुल मामले-25
कुल फाइल डिस्पोजल-45
चालान-35
एफआर-10

साल 2022 जनवरी

ट्रेप-26
आय से अधिक संपत्ति-1
पद के दुरुपयोग-0
कुल मामले-27
कुल फाइल डिस्पोजल-32
चालान-30
एफआर-2

साल 2021 जनवरी

ट्रेप-30
आय से अधिक संपत्ति-0
पद के दुरुपयोग-4
कुल मामले-34
कुल फाइल डिस्पोजल-30
चालान-28
एफआर-2

Next Article