For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नोएडा : क्रिकेट मैदान पर आया बल्लेबाज को हार्ट अटैक, CPR देने के बावजूद 34 वर्षीय प्लेयर की मौत

11:27 AM Jan 10, 2024 IST | Mukesh Kumar
नोएडा   क्रिकेट मैदान पर आया बल्लेबाज को हार्ट अटैक  cpr देने के बावजूद 34 वर्षीय प्लेयर की मौत

नोएडा : देश में लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है, जिसने हर किसी को चिंतित कर रखा है। अब ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला नोएडा में सामने आया है। 34 वर्षीय बल्लेबाज को क्रिकेट की पिच पर हार्ट अटैक आ गया था। साथी बल्लेबाज और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे सीपीआर देते रहे है लेकिन खिलाड़ी की मौत हो गई है। 34 वर्षीय मृतक विकास नेगी इंजीनियर था, जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत

14वें ओवर में आया बल्लेबाज को हार्ट अटैक
कॉर्पोरेट लीग के दौरान मैवरिक्स इलेवन और ब्लैजिंग बुल्स का मैच चल रहा था। मैवरिक्स की तरफ से खेलते हुए विकास बल्लेबाजी कर रहे थे। 14वें ओवर में उनके साथ बैटिंग कर रहे उमेश कुमार ने चौका जड़ा। विकास नॉन-स्ट्राइकर एंड से उन्हें शाबासी देने गए। उमेश उनके पास आ रहे थे लेकिन दोनों अपना बल्ला टकराते उससे पहले ही विकास पिच पर गिर गए।

दोनों टीमों के खिलाड़ी पिच पर दौड़ कर गए। कुछ खिलाड़ियों ने विकास की जान बचाने के लिए उन्हें सीपीआर दिया। उन्हें कुछ देर जमीन पर बैठाकर रखा गया। उनकी हालत ज्यादा बिगड़ती देख प्लेयर्स विकास को नोएडा के नजदीकी अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही विकास को मृत घोषित कर दिया गया था।

7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे पवन नेगी
बात दें कि हार्ट अटैक से पहले विकास नैगी अपनी टीम के लिए 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 6 गेंदें खेल ली थीं, उन उनकी टीम का स्कोर 13.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन था। यह मैच यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट हो रहा था।
ब्लैजिंग बुल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। हालांकि इस हादसे के बाद टूर्नामेंट रोक दिया गया है।

.