For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गडकरी राजस्थान को देंगे 2,500 करोड़ की योजनाएं, CM शर्मा का उदयपुर दौरा आज

गडकरी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी राजस्थान की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी के दौरे को लेकर उदयपुर शासन प्रशासन विभाग की ओर तैयारियां जोरों पर है।
08:59 AM Feb 12, 2024 IST | BHUP SINGH
गडकरी राजस्थान को देंगे 2 500 करोड़ की योजनाएं  cm शर्मा का उदयपुर दौरा आज

जयपुर। प्रदेश को सोमवार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को मेवाड़ दौरे पर रहेंगे। गडकरी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उदयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी राजस्थान की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी के दौरे को लेकर उदयपुर शासन प्रशासन विभाग की ओर तैयारियां जोरों पर है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार इन परियोजनाओं पर करीब 2500 करोड़ रुपए से अधिक लागत है। गडकरी दोपहर 12:30 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास रूपी रिजॉर्ट मैदान में 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिरकत करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-‘पांडवों ने 12, प्रभु श्रीराम ने 14 और मैंने 20 साल का वनवास काटा’, किरोड़ी बाबा ने छात्रों से क्यों कही ये बात?

इन कार्यों का होगा शिलान्यास

वहीं, समारोह में 235 करोड़ रुपए की लागत से 26 किमी लंबी गागरिया-मुनाबाव खंड का 2-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण, 363 करोड़ रुपए की लागत से 6 किमी लंबे सांचौर शहर में एलिवेटेड राजमार्गनिर्माण, 20 करोड़ रुपए की लागत से 18 किमी साकरोदा-मेनार सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 13 करोड़ रुपए की लागत से 11 किमी लंबे बालूखल से अमलावाडा-अली-मौखमपुरा सड़क चौड़ाईकरण कार्य, 17 करोड़ रुपए की लागत से 13 किमी लंबे घणोली-देलवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य और 329 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले चेनपुरा फाटक, झिलाई फाटक (टोंक), रीको फाटक (भरतपुर), हिण्डौन फाटक, हरसोली फाटक, डबल फाटक (अलवर), सांचौर फाटक (सांचौर) पर सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के कई मंत्री होंगे शामिल

कार्यक्रम में सड़क परिवहन के केंद्रीय राज्यमंत्री सेवानिवृत जनरल वीके सिंह, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कै लाश चौधरी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, राज्यमंत्री गौतम कुमार व संजय कुमार, सांसद अर्जुनलाल मीणा, सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दुष्यंत सिंह, रंजीता कोली, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सुभाष चन्द्र बहेड़िया व देवजी पटेल, विधायक उदयलाल डांगी, राम सहाय वर्मा, डॉ. सुभाष गर्ग, दीपचंद खैरिया, रतन देवासी, प्रताप सिंह सिंघवी, पुष्कर लाल डांगी, जीवाराम चौधरी, चंद्रभान सिंह चौहान, अर्जुनलाल जीनगर, दीप्ति किरण माहेश्वरी, रमेश खींची, हरी सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, जब्बर सिंह सांखला, डॉ. प्रियंका चौधरी, रविन्द्र सिंह भाटी व उदयलाल भडाणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-CM Bhajanlal ने खोला नौकरियों का पिटारा…राजस्थान में 3,552 पदों पर होगी भर्ती

इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
चित्तौड़गढ़-उदयपुर खंड के सिक्स लेन का निर्माण
आसींद-मांडल खंड का 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण
ब्यावर-आसींद खंड का दो लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण
ब्यावर-गोमती खंड बाघाना से मादा की बस्सी 4 लेन का निर्माण
भंवरासिया से मोडी-कुराबड़ सड़क एमडीआर-150 का चौड़ीकरण

.