For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कार और बाइक चलाने वालों की होगी मौज! परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कर दी बड़ी घोषणा

11:39 AM Sep 24, 2022 IST | Sunil Sharma
कार और बाइक चलाने वालों की होगी मौज  परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कर दी बड़ी घोषणा

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा की है। उनकी इस घोषणा का लाभ आने वाले समय में टू-व्हीलर/ 4-व्हीलर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा और वे नए वाहन की खरीद पर पैसा बचा सकेंगे।

Advertisement

क्या कहा नितिन गडकरी ने

उन्होंने कहा कि देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स की डिमांड को देखते हुए सरकार खास तैयारियां कर रही हैं ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतें भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के बराबर आ सकें। गडकरी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अगले एक वर्ष में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेट्स भी पेट्रोल व्हीकल्स के बराबर हो जाएं। इसके लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में खरीदें अपनी मनपसंद Maruti Car, पैसे भी किश्तों में चुकाएं, ये हैं पूरा ऑफर

उन्होंने कहा कि बैटरियां महंगी होने के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है। किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल कीमत में 35 से 40 फीसदी लागत बैटरी पर खर्च होती है। ऐसे में सरकार प्रयास कर रही हैं कि बैटरियों की लागत कम से कम कर उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाएं।

वर्तमान में लोग इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स खरीदना चाहते हैं परन्तु इनकी ऊंची लागत और आग लगने की घटनाओं के चलते लोग इससे दूरी बना रहे हैं। ऐसे में सरकार की नई नीति ग्राहकों की इस बड़ी समस्या को दूर करेगी।

यह भी पढ़ें: Amazon, Flipkart से भी सस्ते प्रोडक्ट्स बेचती हैं ये वेबसाइट्स, थोक के भाव खरीदें Laptops, मोबाइल और गैजेट्स

ग्रीन फ्यूल को मिलेगा बढ़ावा, पेट्रोल-डीजल होंगे सस्ते

केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एथेनॉल प्रोडक्शन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार फसल से बचे हुए अवशेष से एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने के लिए नित नई योजनाओं पर काम कर रही है जिससे आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती होगी। इसका सीधा असर देश के मध्यम वर्ग की जेब पर होगा और वे ईंधन में खर्च होने वाले पैसे को बचा सकेंगे और किसी दूसरी जगह पर काम ले सकेंगे।

गडकरी ने कहा कि सरकार ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क के मुकाबले जलमार्ग से परिवहन करना सस्ता है, इसलिए सरकार देश में जलमार्गों को भी विकसित करने पर काम कर रही है।

.