एलओसी पर और बढ़ेगी सेना की ताकत, मिलेगी एंटी टैंक हेलेना मिसाइल
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कुल 4,276 करोड़ रुपए की लागत से हेलिना एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल समेत तीन खरीद प्रस्तावों को मंगलवार को मंजूरी दी। खरीद प्रस्तावों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने मंजूरी दी। इनमें दो प्रस्ताव थल सेना के लिए थे और तीसरा भारतीय नौसेना के लिए था।
यह खबर भी पढ़ें:-एयर इंडिया की फ्लाइट के खाने में यात्री को मिले पत्थर के टुकड़े, कंपनी ने दिया ये जवाब
रक्षा मंत्रालय ने कहा है किडीएसी ने हेलिना एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, लॉन्चर और संबंधित सहायक उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है, जिसे उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) में लगाया जाएगा। यह मिसाइल दुश्मन के खतरों का मुकाबला करने के लिए एएलएच को आयुद्ध प्रणाली से लैस करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। इसके शामिल होने से भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता मजबूत होगी। डीएसी नेडीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकास के तहत वीएसहोराड मिसाइल प्रणाली की खरीद को भी मंजूरी दी है।
यह खबर भी पढ़ें:-बेंगलुरु में दिल दहला देने वाला हादसा, बाइक पर गिरा मेट्रो पिलर, मां-बेटे की मौत, पति और बेटी गंभीर घायल
नौसेना के लिए भी होगी खरीद
डीएसी ने नौसेना के लिए शिवालिक वर्ग के जहाजों और अगली पीढ़ी के मिसाइल जहाजों के संबंध में ब्रह्मोस लॉन्चर तथा फायर कंट्रोल सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी है। इससे लैस होने पर इन जहाजों में समुद्री हमले को अंजाम देने, दुश्मन के युद्धपोतों और व्यापारिक जहाजों को नष्ट करने की क्षमता बढ़ जाएगी।