For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न छोड़ रही पद, 7 फरवरी कार्यकाल का आखिरी दिन, अक्टूबर में होंगे आम चुनाव

10:48 AM Jan 19, 2023 IST | Supriya Sarkaar
न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न छोड़ रही पद  7 फरवरी कार्यकाल का आखिरी दिन  अक्टूबर में होंगे आम चुनाव

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की। जेसिंडा ने आज सुबह नम आंखों के साथ कहा कि वह अपना पद छोड़ने जा रही हैं और बतौर प्रधानमंत्री 7 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा। बता दें कि जेसिंडा के कार्यकाल का 6ठा वर्ष शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि “मेरे कार्यकाल में हर साल मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’’

Advertisement

(Also Read- दुनिया के सबसे लंबे विमान ने भरी रिकॉर्ड उड़ान, फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा पंख)

14 अक्टूबर को होगा चुनाव

बता दें कि न्यूजीलैंड का अगला आम चुनाव 14 अक्टूबर को होगा। वहीं पद छोड़ने के बाद अगले आम चुनावों तक वह सांसद के रूप में काम करती रहेगी। फिलहाल यह खबर सामने नहीं आई है कि चुनावों तक प्रधानमंत्री पद कौन संभालेगा। वहीं इन चुनावों को लेकर उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि, “वह लेबर पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

आखिर जेसिंडा क्यों छोड़ रही पद

जेसिंडा अर्डर्न ने अपने पद को कई विशेषाधिकारों से भरा और चुनौतीपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं यह पद इसलिए नहीं छोड़ रही हूं, क्योंकि यह चुनौतियों से भरा है। अगर ऐसा होता तो प्रधानमंत्री बनने के 2 महीने बाद ही मैंने पद छोड़ दिया होता।” जेसिंडा ने कहा कि मैं यह पद इसलिए छोड़ रही हूं क्योंकि इससे मिलने वाले विशेषाधिकारों के साथ कई जिम्मेदारियां भी आती हैं। मुझे पता है कि अब मेरे पास जज़्बा नहीं है। यही असल बात है।’’

(Also Read- यूक्रेन के कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, गृहमंत्री समेत 16 लोगों की मौत, मृतकों में उपगृहमंत्री और गृह सचिव भी शामिल)

.