For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 रनों का टारगेट, विल यंग और टॉम लैथम, फिलिप्स ने जड़े अर्धशतक

06:27 PM Oct 18, 2023 IST | Mukesh Kumar
nz vs afg  न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 रनों का टारगेट  विल यंग और टॉम लैथम  फिलिप्स ने जड़े अर्धशतक

NZ vs AFG World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए है। वहीं अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 289 रनों को टारगेट है। यह आकड़ा 200 रनों से कम हो सकता है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने चार आसान कैच छोड़ दिए थे। जिसका फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उठाया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- IND vs PAK : बाबर के आउट होते ही गुस्से में लाल हो गया नन्हा फैन, घरवालों के सामने तोड़ डाला टीवी

न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा बढ़िया नहीं रही है, डेवोन कॉन्वे सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन विल यंग ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर की 7वीं फिफ्टी जड़ी। उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। विल यंग 64 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा ग्लेन फिलिप्स (71) और टॉम लैथम (68) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े है।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

.